About Right Way

राइट ऑफ वे के बारे में

उत्तर प्रदेश उन कुछ पहले राज्यों में से है जिन्होंने जीवन और कार्य को कंप्यूटर आधारित बनाने के लिए सूचना तंत्र का आधारभूत ढांचा स्थापित किया | इस आधारभूत सूचना और संचार तंत्र को अधिक शक्तिशाली बनाने के निमित्त राज्य अपने सामाजिक आर्थिक परिदृश्य में संपर्क व दूरसंचार सेवाओं को बढ़ा कर, विशेष रूप से ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में एक समान व समयबद्ध तरीके से,उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा जो तीव्र न्यायसंगत व समावेशी आर्थिक विकासोन्मुख हो, बनाना चाहता है |

उपरोक्त के संदर्भ में, उत्तर प्रदेश सरकार ने “राइट ऑफ वे रूल्स – 17” नाम से एक परियोजना का प्रारम्भ किया जिसका सृजन इस उद्देश्य से हुआ था कि राज्य सरकार ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विशेष बल देकर उत्कृष्ट दूरसंचार सेवाएँ विकसित करना व तीव्र और एकीकृत सामाजिक आर्थिक विकास करना सुनिश्चित कर सके | यह राज्य सरकार को शक्ति प्रदान करता है

और पढ़ें

सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम

  • भूमिगत तार अवसंरचना (ऑप्टिकल फाइबर ) की स्थापना तथा रख-रखाव हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र
  • भूमि के ऊपर तार अवसंरचना (मोबाइल टावर) की स्थापना तथा रख-रखाव हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र