लक्ष्य और दूरदर्शिता

लक्ष्य

राइट ऑफ वे, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित, का एकमात्र लक्ष्य टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता / दूरसंचार सेवा प्रदाता को, विभिन्न सरकारी निकायों यथा शहरी स्थानीय निकायों, ग्राम पंचायतों व क़ानूनी प्राधिकरणों यथा शहरी विकास प्राधिकरण तथा कृषि मार्केटिंग बोर्ड या अन्य राज्य संस्थाओं जैसे उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएस आईडीसी) तथा राज्य सरकार के विभागों यथा सार्वजनिक निर्माण विभाग (भवन व सड़कें), वन, सिंचाई, राजस्व, कृषि, विकास एवं पंचायत से भूमिगत तथा भूमि के ऊपर तार अवसंरचना हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना है।

दूरदर्शिता

डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण से, राइट ऑफ वे की स्थापना सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में भूमिगत व भूमि के ऊपर तार अवसंरचना की स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से की गई है |