आवेदन प्रक्रिया

पंजीकरण कैसे करें :-

  • यदि आप राइट ऑफ वे पर सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम हेतु पंजीकृत नहीं हैं तो ऊपरी दाहिने किनारे पर दिये गए “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें |
  • एजेंसी श्रेणी, एजेंसी का नाम, लाइसेन्स संख्या, अधिकृत व्यक्ति एवं अन्य सूचनाएँ भरें |
  • पासवर्ड में कम से कम 1-संख्या, 1-अपर केस (बड़ा अक्षर) व 1-स्पेशल कैरेक्टर (संख्याओं के ऊपर वाले चिन्ह) अवश्य होना चाहिए | पासवर्ड की न्यूनतम लंबाई 8 अक्षरों की होनी चाहिए | स्पेशल कैरेक्टर हैं – !@#$%^&*+=?
  • सभी विवरण भली प्रकार भरने के बाद “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें |
  • आपके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी. (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा | संबन्धित जगह पर ये ओ.टी.पी. भरें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें |
  • “रीसैंड ओ.टी.पी.” बटन आर क्लिक करें, यदि आपको ओ.टी.पी. न प्राप्त हुआ हो तो |
  • रजिस्टर करने से पूर्व यदि सारा विवरण फिर से भरना चाहते है तो “रीसैट” बटन पर क्लिक करें |

लॉगिन कैसे करें:-

  • संबन्धित फील्ड्स में यूज़र आई.डी., पासवर्ड तथा कैप्चा सही प्रकार से भरें |
  • विवरण भरने के पश्चात “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें |
  • सभी फील्ड्स को रीसैट करने के लिए “रीसैट बटन” पर क्लिक करें |
  • यदि आप पासवर्ड भूल गए हों तो “पासवर्ड भूल गए” बटन पर क्लिक करें |
  • “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें यदि और आवश्यक कार्यवाही करें यदि आप पंजीकृत नहीं हैं और आवश्यक कार्यवाही करें|

पासवर्ड भूल गए :-

  • अपना यूजरनेम, नया पासवर्ड तथा कनफ़र्म नया पासवर्ड संबन्धित फील्ड्स में भरें और “अपडेट पासवर्ड” बटन पर क्लिक करें |
  • आपको आपके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी. भेजा जाएगा | संबन्धित फील्ड्स मे ओ.टी.पी. भरें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें | आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज मिलेगा जो ये दर्शाएगा कि “आपका फारवर्ड सफलता पूर्वक बदल दिया गया है” |
  • यदि आपको ओ.टी.पी. न मिला हो तो कृपया “पुनः ओ.टी.पी. भेजें” बटन पर क्लिक करें |

संस्था व अधिकृत व्यक्ति का विवरण भरने की प्रक्रिया

  • संस्था (मुख्यालय) व अधिकृत व्यक्ति का विवरण भरें यथा निवास का पता, संपर्क विवरण, पदनाम इत्यादि |
  • यदि आपका मुख्यालय और सर्किल विवरण एक ही हैं तो रेडियो बटन “यस” पर क्लिक करें, यदि दोनों का विवरण अलग अलग है तो रेडियो बटन “नो” पर क्लिक करें |
  • विवरण सही प्रकार से भरने के पश्चात “सबमिट” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें | 
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन “डैशबोर्ड” पेज पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा |

भूसतह पर स्थापित किए जाने वाले बुनियादी ढांचे हेतु आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

  • अपने आवेदन का प्रकार यथा “नवीन या नियमितीकरण” जनपद, विभाग जहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एन.ओ.सी.) वांछित हो व बुनियादी ढांचे का प्रकार यथा “भूसतह” चयनित करें |
  • दिशानिर्देश तथा नियम व शर्तों का अध्ययन करें |
  • उपरोक्त विवरण का चयन करने के पश्चात पेज के अंत में दिये गए “चेक” बटन पर क्लिक करें |
  • आगे बढ़ने हेतु “प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें |

स्टेप-1

  • आवेदक के लाइसेन्स प्रदाता का विवरण भरें, संस्था (मुख्यालय) का पंजीकृत पता, संस्था व अधिकृत व्यक्ति के राज्य/सर्किल कार्यालय का पता |
  • सभी विवरण भरने के पश्चात “सेव एण्ड प्रोसीड”बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें | 
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |

स्टेप-2

  • बुनियादी ढांचा स्थापित करने की साइट का प्रकार यथा भूमि अथवा भवन का चयन करें |
  • यदि आपने “भूमि” का चयन किया हो तो भूमि का पता, भूमि की अक्षांसीय और देशांतरीय स्थिति, भूमि का प्रकार एवं टावर का विवरण यथा उसका भार व ऊंचाई इत्यादि  विवरण भरें /चयन करें |
  • यदि आपने “भवन” का चयन किया हो तो भवन/ढांचा का नाम, इसका पता, तलों की संख्या, भवन तथा टावर का प्रकार तथा अन्य संबन्धित विवरण यथा टावर का भार एवं ऊंचाई आदि का विवरण भरें/चयन करें |
  • संबन्धित स्थापना साइट का पूरा विवरण भरने क्वे पश्चात “सेव एण्ड प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें |
  • पिछले स्टेप पर जाने के लिए “प्रीवियस” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें | 
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |

स्टेप – 3

  • भूमि/भूस्वामी का विवरण यथा भूमि/भवन का स्वामित्व विवरण, नाम एवं पता भरें |
  • संबन्धित स्थापना साइट का पूरा विवरण भरने क्वे पश्चात “सेव एण्ड प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें |
  • पिछले स्टेप पर जाने के लिए “प्रीवियस” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें | 
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |

स्टेप – 4

  • प्रस्तावित कार्य से संबन्धित अन्य विवरण यथा कार्य के क्रियान्वयन की पद्धति, क्रियान्वयन की समयावधि, सुरक्षा एवं असुविधाओं को कम करने के लिए उठाए गए आवश्यक कदम आदि का विवरण भरें |
  • संबन्धित स्थापना साइट का पूरा विवरण भरने क्वे पश्चात “सेव एण्ड प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें |
  • पिछले स्टेप पर जाने के लिए “प्रीवियस” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें |
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |

स्टेप – 5

  • सभी वांछित प्रपत्र नत्थी करें यथा संबन्धित लाइसेन्स/बुनियादी ढांचा प्रदाता पंजीकरण प्रमाण पत्र (दूरसंचार विभाग द्वारा निर्गत), टावर की तकनीकी डिज़ाइन, ढांचे की स्थिरता का प्रमाणपत्र, अग्नि शमन विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र, ए.आर.ए.आई. प्रमाणपत्र, भवन स्वामी का अनापत्ति प्रमाण पत्र इत्यादि |
  • प्रपत्र पी.डी.एफ. प्रारूप में अपलोड किए जाने चाहिए तथा इनका फ़ाइल साईज़ 2 एम.बी. से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • प्रपत्र अपलोड करने के पश्चात आवेदक किसी भी विशिष्ट दस्तावेज़ को “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करके देख सकता है, यह बटन “अपलोड”  बटन के बराबर ही प्रकट होता है |
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के पश्चात पेज के अंत में दिये गए रेडियो बटन पर क्लिक करें तथा “कनफ़र्म” बटन पर क्लिक करें |
  • पिछले स्टेप पर जाने के लिए “प्रीवियस” बटन पर क्लिक करें |
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |
  • नोट : आवेदन के अंतिम सबमिशन के बाद, यह विभाग(विभागों) के पास अगली कार्यवाहियों हेतु भेज दी जाएगी | प्रत्येक स्टेप पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके आवेदन की स्थिति से एस.एम.एस. द्वारा अवगत कराया जाएगा अथवा आप अपने आवेदन को डैशबोर्ड पर भी देख सकते हैं |

भूमिगत बुनियादी ढांचा स्थापित करने हेतु आवेदन फ़ार्म भरने की प्रक्रिया

  • अपने आवेदन का प्रकार यथा “नवीन या नियमितीकरण” जनपद, विभाग जहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एन.ओ.सी.) वांछित हो व बुनियादी ढांचे का प्रकार यथा “भूमिगत” चयनित करें |
  •  उपरोक्त विवरण का चयन करने के पश्चात पेज के अंत में दिये गए रेडियो बटन पर क्लिक करें |
  • आगे बढ़ने हेतु “प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें |

स्टेप-1

  • आवेदक के लाइसेन्स प्रदाता का विवरण भरें, संस्था (मुख्यालय) का पंजीकृत पता, संस्था व अधिकृत व्यक्ति के राज्य/सर्किल कार्यालय का पता |
  • सभी विवरण भरने के पश्चात “सेव एण्ड प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें |
  • पिछले स्टेप पर जाने के लिए “प्रीवियस” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें |
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |

स्टेप-2

  • प्रस्तावित कार्य व क्षेत्र विवरण भरें |
  • पूरा विवरण भरने क्वे पश्चात “सेव एण्ड प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें |
  • पिछले स्टेप पर जाने के लिए “प्रीवियस” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें |
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |

स्टेप – 3

  • प्रस्तावित कार्य से संबन्धित विवरण यथा कार्य के क्रियान्वयन की पद्धति, क्रियान्वयन की समयावधि, सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए उठाए गए आवश्यक कदम एवं अन्य सूचना आदि का विवरण भरें |
  • पूरा विवरण भरने क्वे पश्चात “सेव एण्ड प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें |
  • पिछले स्टेप पर जाने के लिए “प्रीवियस” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें |
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |

स्टेप-4

  • सभी वांछित प्रपत्र नत्थी करें यथा संबन्धित लाइसेन्स/बुनियादी ढांचा प्रदाता पंजीकरण प्रमाण पत्र (दूरसंचार विभाग द्वारा निर्गत) व रूट प्लान |
  • प्रपत्र पी.डी.एफ. प्रारूप में अपलोड किए जाने चाहिए तथा इनका फ़ाइल साईज़ 2 एम.बी. से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • प्रपत्र अपलोड करने के पश्चात आवेदक किसी भी विशिष्ट दस्तावेज़ को “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करके देख सकता है, यह बटन “अपलोड”  बटन के बराबर ही प्रकट होता है |
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के पश्चात पेज के अंत में दिये गए रेडियो बटन पर क्लिक करें तथा “कनफ़र्म” बटन पर क्लिक करें | 
  • पिछले स्टेप पर जाने के लिए “प्रीवियस” बटन पर क्लिक करें |
  • * मार्क वाली फ़ील्ड्स का विवरण अनिवार्य है |
  • नोट : आवेदन के अंतिम सबमिशन के बाद, यह विभाग(विभागों) के पास अगली कार्यवाहियों हेतु भेज दी जाएगी | प्रत्येक स्टेप पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके आवेदन की स्थिति से एस.एम.एस. द्वारा अवगत कराया जाएगा अथवा आप अपने आवेदन को डैशबोर्ड पर भी देख सकते हैं |

प्रोफ़ाइल सम्पादन / पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया

प्रोफ़ाईल सम्पादन

  • प्रोफ़ाईल सम्पादन के लिए ऊपरी दाहिने कोने में दिये गए यूजर आइकन को क्लिक करें व “एडिट प्रोफ़ाइल” मेन्यू क्लिक करें |
  • आप जिन फ़ील्ड्स में बदलाव चाहते हों वहाँ विवरण भरे तथा “अपडेट” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें |

पासवर्ड का बदलना

  • अपना पार्सवर्ड बदलने के लिए ऊपरी दाहिने कोने में दिये गए यूजर आइकन पर क्लिक करें व “चेंज पासवर्ड” पर क्लिक करें |
  • अपना वर्तमान पासवर्ड और जो नया पासवर्ड चाहते हों यहा भरें, “कनफ़र्म न्यू पासवर्ड” में भी नया पासवर्ड लिखें तथा “अपडेट” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आप पूरे विवरण को  रीसैट  करना चाहते हैं तो कृपया “रीसैट” बटन पर क्लिक करें |
  • प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात “लॉग आउट” बटन पर क्लिक करें |